खरसावां: शनिवार को खरसावां थाना अंतर्गत तेलीसाई- जोजोडीह मुख्य मार्ग स्थित एक बबूल के पेड़ पर युवक का लटकता हुआ शव मिला. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान खरसावां के पदमपुर तेलीसाई के बादियासाई निवासी 19 वर्षीय सूरज बादिया के रूप में हुई है.
सूचना पाकर खरसावां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम सूरज बादिया खरसावां के जोजोडीह गांव माघे परब में शामिल होने गया था. रात को वह घर नहीं लौटा. शनिवार को उसका शव तेलीसाई- जोजोडीह मार्ग पर बबूल के पेड़ पर लटकता हुआ मिला. युवक का शव उसी के शर्ट से लटकता मिला. शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया है. वहीं युवक के आत्महत्या को प्रेम प्रसंग से जोडकर देखा जा रहा है. खरसावां पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है. उधर मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.