खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में नुवागांव के कालापाथर गांव में जन संपर्क किया. विधायक दशरथ गागराई ने लोगों के साथ संवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने विकास के नाम पर लोगों छलने के कार्य किया. झारखंड ही नहीं बल्कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है. क्षेत्र के लोगों को केंद्रीय योजनाओं का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाया.
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड के हिस्से की राशि को रोक कर यहां के विकास को भी प्रभावित करने का कार्य किया. पिछले दस साल में भाजपा की सरकार ने सिर्फ जुमलेबाजी की. अब चुनाव में फिर एक बार नये नये जुमलों के जरीये भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. मोदी की गारंटी भी एक चुनावी जुमला ही है. ऐसे में लोगों को सचेत हो कर सही निर्णय लेने की आवश्यकता है. खूंटी लोस क्षेत्र की जनता भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है.
उन्होंने मोदी सरकार को जनविरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि इस बार जनता सबक सिखायेगी. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वमान्य नेता हेमंत सोरेन द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों से घबरा कर भाजपा ने कुचक्र रच कर उन्हें जेल भेजने का काम किया. राज्य की जनता इसका भी हिसाब लेगी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, अनूप सिंहदेव, समाजसेवी बसंती गागराई, संजय प्रधान, नंदी प्रधान, उप प्रमुख बासुदेव महतो, जन्नत हुसैन, राज बागची, सुधीर महतो आदि उपस्थित थे.