खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने बड़ाबाम्बो चौक स्थित कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व सोमाय गागराई के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बारी-बारी से झामुमो कार्यकर्ताओं ने भी स्व गागराई के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
विज्ञापन
इस दौरान मौके पर स्व सोमाय गागराई की पत्नी पांगेला गागराई, पुत्री सुनीता गागराई, साधु गागराई, मंगल सिंह हांसदा, प्राण मेलगंडी, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,समाजसेवी बासंती गागराई,बोनी बोदरा,गुरवारी हेंब्रम,प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रधान,अरुण जामुदा,बुधन हेंब्रम,सानगी हेंब्रम,साधुचरण सोय,दशरथ महतो,यशवंत प्रधान,केदार प्रधान,कान्हु प्रधानआदि उपस्थित थे.
विज्ञापन