खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड मुख्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, डालसा द्वारा आगामी 18 दिसबंर को लीगल कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन प्रखंड प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा. लींगल कैंप को सफल बनाने के लिए बुधवार को खरसावां प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई.
इस बैठक में लीगल कैप के जरिये पहुंचाए जाने वाले सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा. कैंप में आमलोगों को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के छह योजनाओं कर्तव्य, मानवता, श्रमेव वंदते, तृप्ति चेतना, निरोगी भव, आत्मनिर्भरता, शक्ति के प्रति जागरुक किया जाएगा.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों को झालसा के उक्त योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाया जाएगा. इसके अलावा सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी. अगर किसी लाभुक को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो उसे तत्काल फॉर्म भरवाकर सक्षम अधिकारी के पास भेज दिया जाएगा. इसके अलावा लोगों को कानूनी अधिकार और नि:शुल्क विधिक सेवाएं प्राप्त करने के तरीके बताये जाएंगे. कैंप के सफल आयोजन को लेकर बीडीओ ने सभी पदाधिकारी व कर्मचारी को दिशा- निर्देश दिया है. इस बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, सीडीपीओ प्रिया कुमार, एमओ शंकर साव, बीएओ पशुराम महतो, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, अनिल सिंह, 15 वें वित्त आयोग के ब्लॉक को- ऑर्डिनेटर पंकज कुंभकार, बीटीएम आन्नद आरए टोप्पो, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ उपेन डाल, खरसावां चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.