खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत बड़ा सुपाईसाई गांव में रामनवमी के अवसर पर महावीर संघ आखड़ा समिति की ओर से रविवार रात को बादी पाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक मनोज गागराई, ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण प्रधान ने फीता काटकर किया. इस दौरान आयोजन समिति की ओर से ओडिशा से आये पाला कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.


शिक्षक मनोज गागराई ने कहा कि भाषा संस्कृति व परंपरा ही हमारी पहचान है, इसे बचाए रखना हम सभी का दायित्व है. इसके बाद पाला कलाकारों ने महाभारत, रामायण समेत विभिन्न धार्मिक पुराणों के अलग- अलग प्रसंगों पर व्याख्या की. साथ ही ओड़िया संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की.
इस दौरान ओड़िशा के कलाकारों ने बादी पाला प्रस्तुत किया. यह बादी पाला सोमवार सुबह तक चला. मौके पर झामुमो युवा नेता दशरथ महतो, समिति के संरक्षक पंचानंद प्रधान, मिथुन प्रधान, अरविंद प्रधान, मोहनलाल तांती, प्रेमानंद प्रधान, शचिन्द्र प्रधान, श्रवण प्रधान शंभू प्रधान, जदीरथ प्रधान, गौतम प्रधान समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे
