खरसावां/Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत के छोटाबाम्बो गांव में गणेश पूजा के शुभ अवसर पर रविवार रात को कुड़माली झूमर कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसका उद्घाटन गांव के बुजुर्ग चतुर्भुज महतो ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाषा संस्कृति ही हमारी पहचान है. इसे बचाए रखना हम सभी का दायित्व है. कार्यक्रम के पूर्व भक्तों ने भगवान की पूजा अर्चना कर सुख- शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.
इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों की गूंज रही. मनोहरपुर- गोपीपुर के जुनून रोसीकिया झूमर ग्रुप के युवा झूमर सम्राट रंजीत महतो, स्टेज हीटर सुनिता राणा व ऐजे लिपनी ने गणेश वंदना के साथ संस्कृतिक कुड़माली झूमर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद कुड़माली, बंगला, नागपुरी, संथाली, संबलपुरी गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों की वाहवाही लूटी. झूमर कलाकारों ने पहिले आखड़ा वंदना,ए मोर परदेशी बाबु, भादर मासेक एकादोशी, मोर आगु फेचु तोंय घुरिस गो सजनी, कुली मुड़ा बोड़ो टोला आदि झूमर गीत व नृत्य पर जमकर लोग झूमें. मांदर व करताल की मधुर धुन पर रात भर पारंपरिक गीत व नृत्य का आयोजन होता रहा.
मौके पर रमेश महतो, हृषिकेश महतो, कुमार सानू महतो,अजय महतो,आकाश महतो, उजित महतो, कमल महतो, गुरूदेव महतो, रवि महतो, संजय महतो, डमरू महतो, विजय महतो, नीरज दास, आजाद महतो समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.