खरसावां/ Ajay Mahato : पिछले दिनों खरसावां क्षेत्र में हुई भारी बारिश से धान के खेत जलमग्न हो गए हैं. पानी अधिक होने के कारण फसलों को खासा नुकसान हुआ है. किसान ने सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल को बताया है. खेतों में भरा पानी देखकर किसान के आंसू निकल रहे हैं.किसान रावण सुम्बरूई ने बताया कि धान सूख गया था, बस काटने ही वाला था. बारिश में धान जमीन पर गिर गया है.
विज्ञापन
बारिश का पानी से काला पड़ जाएगा. काले चावल को मंडी में कोई नहीं पूछता. मंडी में जो भाव किसानों को मिलनी चाहिए वह नहीं मिलेंगे. बारिश से धान को नुकसान हुआ है.इससे धान की कीमतें बढ़ सकती है.
विज्ञापन