खरसावां कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कोन्दो कुभंकार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा की सांसद गीता कोड़ा से मुलाकात कर संगठनात्मक मुद्दे पर विचार विमर्श किया. साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और संगठन को लेकर चर्चा की.
मौके पर श्रीमति कोड़ा ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार और पूर्व की यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्य को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता गांव- गांव जाएं और उपलब्धि बताएं. बताया कि मिशन 2024 को तभी सफल किया जा सकता है, जब बेहतर संगठन तैयार हो. इसके लिए नए कार्यकर्ता जोड़ने होंगे. सदस्यता अभियान तेज करना होगा. कांग्रेस के इतिहास से लोगों को रूबरू कराकर उन्हें गोलबंद करना होगा. यह कार्यकर्ताओं के सहारे ही हो सकता है.
उन्होने ने खरसावां के कांग्रेसियो को लोगों के घर- घर जाकर जन संवाद करने का निर्देश दिया. जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगा. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षा से मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कोन्दो कुभंकार, उपाध्यक्ष शंकर लोवादा, कन्हैयालाल सामड, आषीश बनर्जी, मधुसूदन प्रमाणिक, सूरज सामड आदि शामिल थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur