खरसावां: सोमवार से खरसावां के वीर शहीदों को नमन कर कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त निर्देशानुसार सोमवार को सुबह खरसावां शहीद स्थल से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोंदो कुम्हार एवं खरसावां प्रखंड प्रभारी प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया गया.
मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि भारत जोड़ा यात्रा का उद्देश्य देश से नफरत को मिटाकर लोगों की पीड़ा को कम करना है. इस देश में हर एक व्यक्ति भारतीय है और अगर कोई किसी अन्य भारतीय से नफरत करता है, तो वह भारत के विचार से ही नफरत कर रहा है. आज हमारे पास एक विशेष विचारधारा से उत्पन्न क्रोध और नफरत का माहौल है. उस नफरत को मिटाना है. उन्होने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा खरसावां प्रखंड के 13 पंचायतों के प्रत्येक गांवों में यह यात्रा पूरे 90 दिनों तक चलेगी. यह यात्रा इसलिए आवश्यक है, क्योंकि आर्थिक रूप से देखें तो देश में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं. गरीब और गरीब, आसमान छूती महंगाई एवं बेरोजगारी ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है. गरीब मजदूर कर्ज के बोझ तले दब से चले जा रहे हैं. कुछ चुने हुए पूंजी पतियों के हाथ में देश की परिसंपत्तियों को बेचा जा रहा है.
सामाजिक रुप से देखें तो आज हमें धर्म, जातपात, भाषा, खानपान के आधार पर बांटा जा रहा है. हर दिन हमें एक दूसरे से लड़ाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. इन चुनौतियों का मुकाबला हम सबों को मिलकर करना है. श्री मिश्रा ने कहा कि इसका एक ही उपाय है. हम और आप साथ आए, एक दूसरे का हाथ थामें, अनेकता में एकता और सर्व धर्म समभाव को समझकर सामाजिक समरसता को और मजबूत करे. इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू, प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, कोन्दो कुंभकार, शंकर लोवादा, बलभद्र महतो, कन्हैयालाल समाड, सौरव तांती, रामचंद्र लोहार, बिरेंद्र कुम्हार, परमेश्वर कुम्हार, कोषु शेख आदि कांग्रेसी उपस्थित थे.