खरसावां: शहीद स्माधि से झारखंड के वीर शहीदों को नमन करके कांग्रेसी नेताओं- कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत खरसावां में गांव- गांव पहुंचकर हिन्दू- मुस्लिम, सिख- ईसाई समाज को एकता के सूत्र में बंधने का संदेश दिया.
शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के खरसावां विधानसभा प्रभारी विशु हेम्ब्रम के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खरसावां शहीद स्थल पर एकजुट होकर सबसे पहले खरसावां के वीर शहीदो को नमन करते हुए श्रद्वाजंलि दी. उसके पश्चात भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की गई.
भारत जोड़ो यात्रा शहीद स्थल से शुरू होकर खरसावां चांदनी चौक, देहरूडीह, आन्नदडीह, जोजोडीह, तेलीसाई, पदमपुर, बोड़ड़ा, धर्मडीह होते हुए कदमडीहा पहुची. मौके पर श्री हेम्ब्रम ने भाजपा पर जमकर बरसते हुए भाजपा पर राजनीतिक स्वार्थ साधते हुए षड्यंत्र के तहत देश और समाज को दिग्भ्रमित कर देश को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होने ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भारत ऋषि, मुनियों व संतों के अलावे बलिदानियों की धरती है, लेकिन आज भाजपा ने देश के साथ- साथ बलिदानियों की आत्मा को गिरवी रख दिया है. हिन्दू- मुस्लिम, सिख- ईसाई को आपस में लड़ाने का काम किया है. श्री हेम्ब्रम ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस का सबसे अहम योगदान रहा है, और उनके लोगों ने देश की आजादी के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानियां दी.
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि भटक गई हमारी युवा पीढ़ी को देश की आजादी के नायकों के बारे में बताया जाए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. इसी उदेश्य को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा कि आजाद देश में आज हम जो आनंद ले रहे हैं वह योद्धाओं और शूरवीरों के बलिदान की वजह से है. कांग्रेस के भारत जोड़ों यात्रा में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू, खरसावां प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोदो कुभंकार, मुकेश मुदुईया, संकारी दोग्गो, बलभ्रद महतो, कृष्णा सोय, आषीश बनर्जी, हिरालाल तियु, सचिन हेम्ब्रम, रूईदास चांकी, ललित महतो, शिवा राउत, सुदाम बोदरा, शंकर लवादा आदि कांग्रेस के नेता- कार्यकर्ता शामिल थे.