खरसावां शहीद पार्क के मुख्य गेट पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को खरसावां शहीद पार्क के मुख्य गेट पर सत्याग्रह का आयोजन किया गया.
खरसावां विधानसभा प्रभारी विशु हेमब्रम के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू ने कहा कि अग्निपथ योजना देश व युवाओं के साथ खिलवाड़ है. देश की सुरक्षा को लेकर शार्ट टर्म नीतियां नहीं बननी चाहिए. यह कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है. अग्निपथ के नाम पर सैन्य भर्ती को लेकर खानापूर्ति अपनाया जाना युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा. वही प्रदेश सचिव प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इस योजना के आने से फौज की तैयारी कर रहे युवाओं में अपने जीवन को लेकर असमंजस पैदा हो गई है. ऐसे में सरकार को चाहिए इस योजना को तुरंत वापस लें. उन्होंने कहा कि पहले कोरोना और फिर अधिकारी लेटलतीफी के चलते युवा ओवरएज हो रहे थे. उनको सेना की भर्ती में उम्र की छूट देकर बेरोजगारी की मार से बचाना था, लेकिन केंद्र सरकार अग्निपथ योजना ले आई. इसके अनुसार युवा चार साल तक ही सेना में नौकरी कर सकेंगे. इसके बाद उनको सेवानिवृति दे दी जाएगी. ऐसे में युवाओं का भविष्य लटक गया है. इस शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू, प्रदेश सचिव प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा, विधानसभा प्रभारी विशु हेमब्रम, जिला महासचिव शिवा दास, मुशाहिद खान, प्रखंड अध्यक्ष बलभद्र महतो, कन्हाई लाल सामड, सुदाम बोदरा, शंकर लोवादा, करण हेंब्रम, साजिद अंसारी, सुदाम कैबर्त सहित काफी संख्या मे नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Exploring world