खरसावां: अडानी समूह के निवेशकों के साथ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक खरसावां शाखा के सामने धरना- प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या फिर किसी संसदीय समिति से कराने की मांग की.
कांग्रेसी कार्यकर्ता सोमवार को खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोंन्दो कुम्हार एवं कुचाई प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चन्द्र सोय के संयूक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए. यहां से केंद्र सरकार व अदाणी समूह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खरसावां के भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सामने पहुंचे. जहां एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से जो आरोप अडानी समूह के निवेशक एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर लगाए है उसकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति से कराई जाए.
एलआईसी एवं एसबीआई और राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा करने और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने तथा अडानी समूह के कू- दृष्टि से भारतीय बैंकों को बचाए जाने, अदानी समूह द्वारा भारतीय बैंकों का लगभग 8000 करोड़ का नुकसान किया गया है, उसे वापस करने, अडानी समूह के कू-दृष्टि से एलआईसी को बचाए जाने और अडानी समूह ने जो 39 करोड़ पॉलिसी धारकों को एवं निवेशको का 33060 करोड़ों का नुकसान किया वापस करने की मांग की गई.
मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम ने कहा कि अडानी समूह की सुप्रीम कोर्ट से जांच करानी चाहिए. पूर्व में राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए थे वह सारे आज सही साबित हो रहे है. कार्यकर्ता घर- घर जाकर आमजन को भी केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताएं. उन्होने कहा कि यदि अभी से हम सब ध्यान नहीं देंगे तो आने वाला समय आर्थिक संकट का होगा. मोदी सरकार सिर्फ कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.
वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियो के कारण पूरा देश खासकर मध्यम वर्गीय परिवार चिंतित है. मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एसबीआई एवं एलआईसी जैसी सरकारी संस्थाओ के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों, एलआईसी एवं एसबीआई के खाताधारकों के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. उन्होने कहा कि आज देश का हर वर्ग चिंतित हैं, लेकिन सरकार इस पर पर्दा डाल रही है. केंद्र सरकार व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही हैं.
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोंन्दो कुम्हार एवं कुचाई प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चन्द्र सोय, बलभ्रद महतो, शंकर लोवादा, सौरव तांती, अनावारूल हक, विरेन्द्र कुमार, दासार बोदरा, निरंजन दास, दिवाकर दास, दिवाकर दास, विरेन्द्र प्रधान, अकुल पुष्टि, आमरूला अंसारी, हरीश नायक, राम प्रसाद गोप आदि शामिल थे.