खरसावां के कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष छोटराय किस्कू की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. इस बैठक में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना व आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया. साथ ही कांग्रेस के द्वारा आगामी 5 अगस्त को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय सरायकेला खरसावां में विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर सामुहिक गिरफ्तारी को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर श्री किस्कू ने कहा कि मौजूदा भाजपा के केन्द्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल रही है.
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस से लेकर दालें, कुकिंग आयल जैसी आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है. आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी का अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है. इसके अलावे भाजपा ने जोखिमों से भरी विवादास्पद एवं जल्दी बाजी में तैयार की गई अग्निपथ योजना ने ना केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट कर किया है. बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षा को भी नष्ट कर दिया गया है. उन्होने कहा कि सभी कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओ को कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम में पहुचकर सफल बनाने की अपील की है. इस बैठक में अधिक से अधिक विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. बैठक में मुख्य रूप से बलभ्रद महतो, रियाजुदीन खान, सौरव तांती, कोहो कुम्हार, रामचन्द्र लोहार, मो0 कस्सु, कन्हैलाल सामड आदि उपस्थित थे.