खरसावां: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही पक्षपातपूर्ण कार्रवाई एवं एआईसीसी मुख्यालय पर दिल्ली पुलिस द्वारा पुलिसिया जुल्म के खिलाफ मंगलवार को खरसावां- कुचाई मुख्यालय में खरसावां प्रखंड प्रभारी शिवा दास एवं कुचाई प्रखंड प्रभारी कैलाश महतो के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया.
साथ ही झारखंड के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापंन सौपकर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को परेशान करने का आरोप लगाया. इस धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी को जानबूझ कर परेशान कर रही है. ईडी की तानाशाही अब बदार्शत नही किया जाएगा. कांग्रेस जब भाजपा सरकार के गलत जनविरोधी नितियों का विरोध कर रही है.
तब केन्द्र सरकार जांच एजेसिंयो का दुरूपयोग कर परेशान कर रही है. राज्यपाल को सौपे ज्ञापंन में कहा गया, कि राहुल गांधी को निरधार एवं मनगढ़ंत सवालों के साथ नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया है. बिना किसी ठोस सबूत एवं तथ्यों के केवल बदला लेने और राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से केन्द्र सरकार ईडी का दुरूपयोग कर रही है. वहीं एआईसीसी मुख्यालय में दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस के वरीय नेताओं पर पुलिसिया जुल्म के खिलाफ लडाई लड़ी जा रही है. सरकार जिस रवैये के साथ दुर्व्यवहार कर रही है, आनेवाले लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध हैं. इस धरना- प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, सदाम बोदरा, राम प्रसाद गोप, बलभुद महतो, कांन्दो कुभंकार, शंकर लवादा, अनारूल हक, रामचंद्र लोहार, सौरव तांती, कन्हैया लाल, विमल पुष्टी आदि उपस्थित थे.
Exploring world