खरसावां/ Ajay Mahato : इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा व स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने रविवार शाम को खरसावां के बड़ाबाम्बो में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया. इसके बाद बड़ाबाम्बो चौक में स्थित वीर शहीद सोमाय गागराई के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

विज्ञापन
मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चन्द्र प्रधान, अरूण जामुदा,सकारी दोंगो,कोंदो कुंभकर,डिम्बु तियू,राज बागची,प्रेमेन्द्र मिश्रा,समाजसेवी बासंती गागराई,संजू हाईबुरू,धनु मुखी,मंटू प्रधान,शंकर लोवादा, अशोक मुंडारी,मुकेश मुदुइयां, विकास बानरा,सानगी हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

विज्ञापन