खरसावां: कांग्रेस का मिशन-2024 की तैयारी को लेकर मंगलवार को खरसावां पथ निरीक्षण भवन में आयोजित खरसावां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हो गया. कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश कमिटी के उपाध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने खरसावां समाधि पर पहुचकर कर वीर शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित कर किया.
साथ ही कांग्रेसियों में जोश भरते हुए मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू भी शामिल हुए.
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि देश में बीजेपी नफरत के बीज बो रही है. देश में जितनी संपत्ति कांग्रेस ने बनाई उन्हें प्रधानमंत्री बेचने पर तुले है. केंद्र की मोदी सरकार भ्रामक प्रचार कर आम जनता को गुमराह कर रही है. बेरोजगारी, महंगाई और भुखमरी जैसे मुख्य मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटका रही है. केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से देश में लोकतंत्र खतरे में आ गया है और अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो रही है.
वहीं जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष अजमल बल्खी ने कहा कि झूठे वादों के साथ केन्द्र में बनी मोदी सरकार देश की जनता को ठगने का काम किया है. बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण, मेहनत के बल पर ही चुनाव में जीत हासिल की जा सकती है. जबकि युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक उद्देश्य और लक्ष्य के साथ काम करती है. संविधान की सबसे बड़ी चीज धर्मनिरपेक्षता है. इसे लेकर कांग्रेस देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. कांग्रेस का उद्देश्य कभी भी सत्ता पाना नहीं रहा है. राष्ट्र हित एवं समाज के दबे- कुचले गरीब जनता को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
कांग्रेसी राहुल गांधी के साथ खड़ा है-बलमुचू
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में सेल कंपनी में 20 हजार करोड़ का निवेश किसका है यह पूछा था. जिसका जवाब देने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ निंदनीय कार्यवाई की है. विपक्ष एवं कांग्रेस का कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है और वर्ष-2024 में भाजपा की केंद्र की सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगा.
सम्मेलन में इन नेताओं की दिखी मौजूदगी
कांग्रेस प्रदेश कमिटी के उपाध्यक्ष कालीचरण मुंडा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू, प्रदेश महासचिव पिटर मुंडा, जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष अजमल बल्खी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, खरसावां विस प्रभारी राकेश तिवारी, जिला महासचिव मुसाहिद खान, पूर्व जिलाध्यक्ष देबु चटर्जी, पूवी सिहभूम जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ दोग्गो, पूर्व मुखिया मान सिंह मुंडा, रिजवान अंसारी, मो0 महमुद अंसारी, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोदों कुम्हार, गम्हारिया प्रखंड अध्यक्ष होपना हेम्ब्रम, खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष संकारी दोग्गो, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चन्द्र सोय, अजित काडेयाग, अशोक मुंडारी, प्रदीप बारिक, राहुल मोदी, मनोज दास, अर्जुन जोंको, शंकर लोवादा, बलभ्रद महतो, कन्हैया लाल सामड, सुरेश सोय, करण हेम्ब्रम, निरजंन दास आदि मौजूद थे.