खरसावां: पथ निरीक्षण भवन में आगामी 27 जून को कांग्रेस के खरसावां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुम्हार की अध्यक्षता में की गई.
इस बैठक में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में कांग्रेस के खरसावां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार किया गया. साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर पंचायतवार प्रभारी मनोनीत किया गया.
कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चिलकु पंचायत के बलभद्र महतो को पंचायत प्रभारी मनोनीत किया गया. जबकि रामचंद्र लोहार को हरिभंजा, सुदाम कैवर्त को सिमला, आकुल पुष्टि और अमरूल्ला हक कोे खरसावां, कन्हैयालाल सामड को विटापुर, सुभाष कुम्हार को रिडिंग, शंकर लोवादा को बडाआमदा, अर्जुन हेंब्रम को जोजोडीह, निरंजन दास को कृष्णापुर, सुदाम बोदरा को तेलाईडीह, दुखराज दिग्गी एवं सौरव तांती को बुरुडीह, सोमनाथ सामड को जोरडीहा तथा पवन सामड को दलाईकेंला पंचायत प्रभारी मनोनीत किया गया.
मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता हमारा लक्ष्य है. साथ ही संगठन मजबूती भी जरूरी है. उन्होने कहा कि किसी भी संगठन के लिए कार्यकर्ता रीढ़ होते है. उनका सम्मान हर हाल में होना चाहिए. इसलिए संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करे. युवाओं को जोड़े और पुराने कार्यकर्ताओं को फ्रंटलाइन में स्थान दे.
इस बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष शंकर लौवादा, अमरुल्ला हक, बीस सूत्री सदस्य बलभद्र महतो, सौरव तांती, कन्हैयालाल सामड, बिरेंद्र कुम्हार, बुधराज दिग्गी, सुभाष कुम्हार, करण हेंब्रम, अनावरुल हक, बिरेंद्र प्रधान आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur