खरसावां: कांग्रेस के खरसावां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को खरसावां पथ निरीक्षण भवन में विधानसभा स्तरीय एक बैठक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में आगामी 27 जून को खरसावां पथ निरीक्षण भवन में आयोजित कांग्रेस के खरसावां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई.
मौके पर श्री हेम्ब्रम ने कहा कि देश की जनता मंहगाई, बेरोजगारी, घाटे की खेती, महंगी शिक्षा, महंगा इलाज से जूझ रही है. जनहित मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा समाज में नफरत की बीज बो रही है. विकास का कोई कार्य नहीं दिख रहा है. उन्होने कहा कि सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश कमिटी के उपाध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा, झारखंड के स्वास्थ मंत्री सह बीस सूत्री प्रभारी मंत्री बन्ना गुफ्ता, जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, खरसावां विधानसभा प्रभारी राकेश तिवारी समेत पार्टी ने कई वरीय नेता शामिल होंगे.
सम्मेलन में पार्टी के जिला एवं प्रखंड कमिटी के सभी नेता व कार्यकर्ता, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शामिल होंगे. सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गई है. कांग्रेस के खरसावां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए खरसावां विधानसभा स्तरीय तैयारी समिति का गठन किया गया. जिसमें विशु हेम्ब्रम,
छोटराय किस्कू, प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, मुसाहिद खान, मुकेश मुदुईया, अजित काडियार, रविंद्र मंडल, अकबर जिया, लाल बहादुर सिंहदेव, शुशेन मांडी, बलभद्र महतो, कृष्णा कैवर्त, कैलाश महतो, राकेश तिवारी, अंबुज पांडे सहित 16 सदस्यों को शामिल किया गया है. साथ ही उन्हे कई अहम जिम्मेदारी दी गई है.
इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम, प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला मंत्री मुसाहिद खान, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश मुदुईया, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोदों कुम्हार, गम्हारिया प्रखंड अध्यक्ष होपना हेम्ब्रम, खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष संकारी दोग्गो, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चन्द्र सोय, दिरू महतो, अजित काडियार, बलभ्रद महतो, मो0 भुटटो, शंकर लौवादा, गौरी शंकर, कन्हैया लाल सामड, करण हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur