खरसावां : खरसावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (एसएसजी) 2023 पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विधिवत उदघाटन प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा के द्वारा किया गया. मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि हमारा परिवेश साफ-स्वच्छ रहेगा तो रोगों के फैलने का खतरा भी बहुत कम रहेगा. इस परिवेश को साफ-स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है. स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है. अपने घर के साथ-साथ घर के आसपास को साफ-स्वच्छ रखने से वातावरण स्वच्छ व शुद्ध बनेगा.
उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण ने गांवों के बीच उनकी सेवा स्वच्छता और स्वच्छता की स्थिति में सुधार करने और देश भर में स्वच्छ गांव बनाने की दिशा में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना उदेश्य है. इस दौरान प्रखंड को-ऑर्डिनेटर जियाउल हक ने मलीय कचड़े का सुरक्षित प्रबंधन, क्रियाशी स्वच्छता सुविधाएं, दृष्यमान स्वच्छता, न्यूनतम अपशिष्ट जल, ग्रे वाटर का सुरक्षित प्रबंधन, आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
बताया गया कि केन्द्रीय टीम द्वारा घरेलू निरीक्षण, ग्राम स्तर का निरीक्षण, सामुदायिक स्थलों का निरीक्षण के साथ प्रखंड और जिला स्तर पर भी निरीक्षण जाना है और निरीक्षण में प्राप्त अंको के आधार पर राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पंचायतो को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए सभी अपने अपने कार्य क्षेत्र में सभी ग्राम के एक एक एसएसजी के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए उन्हे जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा प्रखंड समन्वयक जियाउल जिया, सहित मुखिया, पंचायत सचिव व जलसहिया उपस्थित थे.