खरसावां : मां आकर्षिणी विकास समिति (ट्रस्ट), चिलकु के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक आकर्षिणी गेस्ट हाउस में हुई. बैठक में 5 मार्च को 10 वां महारक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया की संस्था के सदस्य लोगों को जागरूक करेंगे.
200 यूनिट से ज्यादा रक्तसंग्रह करने का लक्ष्य
शिविर में 200 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में समिति के संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार और समिति के अध्यक्ष मीरा मुंडा अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.
सालों से लगी है सेवा में
मां आकर्षिणी विकास समिति (ट्रस्ट), चिलकु कई वर्षों से लोगों की सेवा कर रही है. पूरे कोरोनाकाल में अनेक लोगों को समिति ने रक्त उपलब्ध करवाकर जीवन बचाने का काम किया.
संस्था के उपाध्यक्ष ने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की. उन्होने कहा कि रक्तदान ही महादान है.
रक्तदान कर जीवन दान दें
हम रक्तदान करके किसी जरूरतमंद को जीवन दान दें सकते हैं. एक यूनिट रक्तदान कर चार जिंदगियां बचा सकते हैं. 5 मार्च की सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक शिविर में रक्तदान किया जाएगा.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में उपाध्य सुधीर मंडल, प्रभाकर मंडल, चांद चौहान, मंगल सिंह सोय, उदय सिंह देव, रमानाथ महतो, हेमंत मंडल, कंचन चौहान, सपन मंडल, लक्ष्मण गांगुली, केशव प्रधान, सुनील मंडल, गजेंद्र नाथ चौहान, रामनाथ होनागा, प्रदीप सिंह देव, भावेश मिश्रा आदि उपस्थित थे.