खरसावां/ Ajay Mahato : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत होरलोर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सरायकेला–चाईबासा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार होरलोर गांव निवासी श्यामलाल बानरा बीते शुक्रवार को बिजली तार की चपेट में आकर झुलस गया था. उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि तार जमीन में गिरने की सूचना लाइनमैन को दी गई थी. इसके बावजूद भी बिजली नही काटी गई.बिजली विभाग के लापरवाही से बच्चे की जान चली गई. राँची के रिम्स से मृतक श्यामलाल बानरा का शव लाकर खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत खुंटा गांव के समीप प्रदर्शन कर सरायकेला-चाईबासा एन एच 75 को ग्रामीणों ने जाम कर दिया है.वही ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखी जा रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग हमेशा से लापरवाही करती है.बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद भी बिजली को समय पर अगर काट दिया जाता तो बच्चे की जान नहीं जाती. काफी संख्या से ग्रामीणों ने एन एच 75 को जाम कर रखा है. ग्रामीणों का कहना है जब तक वरीय अधिकारियों, पदाधिकारी आश्वासन देने नहीं आते हैं तब तक सड़क को बाधित किया जाएगा.