खरसावां (प्रतिनिधि) कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई.
बालक वर्ग के प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में बुरूडीह पंचायत को 1-0 से पराजित कर चिलकू पंचायत की टीम चैम्पियन रही. जबकि बालिका वर्ग के प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में बुरूडीह को 1-0 से पराजित कर खरसावां पंचायत की टीम चैम्पियन रही. प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम जिला स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी.
प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता टीमों को जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो. दिलदार ने ट्रॉफी और शील्ड देकर सम्मानित करते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के भी युवक- युवतियों के प्रतिभा को तराशने का काम राज्य सरकार कर रही है. युवाओं को खेल के क्षेत्र में अधिक से अधिक मौका मिल सके सरकार का उदेश्य है. उन्होने कहा कि खेल की दिशा में राज्य सरकार बेहतर करने का प्रयास कर रही है. राज्य के विकास में खेल रीढ़ का हड्डी बन सकता है. राज्य में खेल के विकास के लिए सहाय योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल को बढ़ावा मिल रहा है. सरकार का प्रयास है कि राज्य के नौजवान वर्ग एवं छात्र- छात्राएं खेल के माध्यम से अपना कैरियर बना सके तथा राज्य का नाम विश्व में रोशन कर सकें.
इस फुटबॉल प्रतियोगिता में खरसावां, चिलकू, बुरूडीह, सिमला, बडाआमदा, कृष्णापुर, तेलाईडीह, दलाईकेला, बिटापुर, हरिभंजा, रिंिडग, बुरूडीह, जोरडीहा, जोजोडीह पंचायत के बालक और बालिका टीमों ने भाग लिया. खेल के समापन में मुख्य रूप से डीएसए सचिव मो दिलदार, चिलकू मुखिया सबिता मुंडारी, बुरूडीह मुखिया रूईवारी मांझी, पंचायत सचिव मानिक चन्द्र महतो, प्रशिक्षक संजय सुंडी, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, शिक्षक प्रधान हेम्ब्रम, पदमलोचन नायक, राजु महतो, विरेन पाल, सुरेश महतो, दिकु हेम्ब्रम, सोनु महतो आदि उपस्थित थे.