खरसावां में सरकारी खर्च पर होने वाले चिलकू का चड़क पूजा पारंपरिक विधि- विधान के साथ शुरू हो गई. विगत रविवार को शाम 7 बजे से 9 बजे तक तक शंकर भगवान की शुभ घट निकाली गई. जबकि सोमवार की संध्या 7 बजे से 9 बजे तक भगवान शंकर की माथा घट निकला और रात्रि 10 बजे से प्रात 2 बजे तक मां दुर्गा की रात्रि पूजा- अर्चना कर परिवार की सुख- शांति और समृद्वि की कामना की गई.
वहीं खरसावां के रामगढ़ में मंगलवार को अपराहन 5 बजे से 7 बजे तक वृन्दावन व लंका दहन हुआ. बुधवार को संध्या 7 से 9 बजे तक शंकर भगवान की पूजा- अर्चना होगी. साथ ही गोडिया भार का आयोजन किया जाएगा. गुरूवार को रात्रि 7 बजे से 8 बजे तक जागरण होगा. शुक्रवार को सुबह 3 बजे से सुबह 5 बजे तक मां काली की कालिका घट होगा. जबकि शनिवार को सुबह 9 बजे पारंपरिक तरीके से विसर्जन होगा. उक्त जानकारी गोर्वधन राउत ने दी. इस परंपरा का निर्वहन जोटिया पात्र, संजय पात्र, मिलु पात्र, चिलु पात्र के द्वारा की जा रही है. जबकि राजपुरोहित अमुजाख्यो आचार्य एवं घासी पंडा द्वारा निभाई जा रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur