खरसावां : खूंटपानी प्रखंड में जिला जन सहायता कोषांग के शिकायतों की जांच करने दिल्ली पहुंची केंद्रीय टीम का यहां पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज साथ स्वागत किया गया. टीम मे शामिल भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड गैस के अंडर सेक्रेट्री विकास चंद्र चौधरी, जनरल डिपार्टमेंट ऑफ पोर्ट्स मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के असिस्टेंट डायरेक्टर राजीव यादव, डिप्टी कलेक्टर हर्ष कुमार, डीएसडब्लूओ अनीशा कुजूर, डीआईओ संजीव कुमार, पीएमयू रेखा नायक ने खूंटपानी पहुंच कर जन सहायता कोषांग के शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर पूछा कि आपकी शिकायतों का जिला जन सहायता कोषांग मे निष्पादन होता है या नहीं. इसकी जानकारी ली.
मौके पर खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने बताया कि जन सहायता कोषांग से शिकायत करने पर शिकायत का निष्पादन एक सफ्ताह के अंदर हो जाता है. बहुत सी शिकायत को समय रहते हुए पूर्ण किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा भी ग्रामीणों की शिकायत और निष्पादन को सेंट्रल टीम के पास प्रस्तुत किया गया. अंचल अधिकारी के द्वारा भी ग्रामीण जनता की शिकायतों का समय रहते हुए निष्पादन किया गया है.
इस दौरान टीम ने प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया. प्रखंड परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र और स्कूल का निरीक्षण किया. टीम के द्वारा कहा गया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का जन सहायता कोषांग से शिकायत कर लाभ और सहायता ले सकते हैं. ग्रामीण किसी भी समस्या के समाधान के लिए जन सहायता कोषांग से तुरंत सहायता ले जा सकते है. इस दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य यमुना तियु, खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, मुखिया माधुरी हेम्ब्रम, मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट के महासचिव चंदन होनहागा, बीडीओ जागो महतो, अंचल अधिकारी रवि कुमार आंनद, समाजसेवी किसान मित्र बिरसा तियु, जेएसएलपीएस की दीदी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.