खरसावां: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सरायकेला वन प्रमंडल द्वारा खरसावां के कृष्णापुर में “74 वां वन महोत्सव-2023“ का आयोजन किया गया. वन महोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने दिप प्रज्जलीत कर किया. वही वृक्षारोपण कर प्रकृति को एक पौधे के रूप में लौटाने का संक्लप लिया.
वन महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए श्री गागराई ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार है. इसकी रक्षा हमारा कर्तव्य है. पर्यावरण संरक्षण और संतुलन के लिए सभी को पेड़ लगाना चाहिए. प्रकृति का हम जितना दोहन करेगें, उतना हमारा जीवन प्रभावित होगा. उन्होने कहा कि वन उजड़ने से हमारे जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. जल स्तर नीचे जा रहा है. आज हम संकल्प ले कि हर व्यक्ति पांच- पांच पौधे लगायेगे. उन्होने कहा कि पर्यावरण के प्रति आपकी जिम्मेदारी तो होगी ही, साथ ही समाज के लिए व्यक्तिगत भागीदारी भी हो. आज पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण की समस्या से जूझ रहा है. इस लिए वृक्षारोपण कर देश को प्रदूषण मुक्त बनाये. इस दौरान कुचाई खमारडीह- बडाबाम्बों मुख्य मार्ग तक एक हजार पौधा लगाया जाएगा.
प्रकृति की रक्षा हेतु सबकी सहभागिता जरूरी-डीएफओ
जिला वन पदाधिकारी आदित्य नारायण ने कहा कि प्रकृति की रक्षा हेतु सबकी सहभागिता जरूरी है. इसके बिना वन और प्रर्यावरण की रक्षा करना संभव नही है. जंगल को बचाना सबसे पहली प्राथमिकता है. यदि जंगल बचेगा तो हम सभी बचेगे. उन्होने कहा कि पेड हमें आक्सीजन देकर जीवन देते है. पेड़ वाटर लेबल को भी संतुलन बनाये रखता है. साथ ही पर्यावरण संतुलित बनाने में पेड़- पौधो का होना अति आवश्यक है.
पौधरोपण से आयेगी हरियाली: प्रमुख
खरसावां प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा ने कहा कि पौधरोपण से ही क्षेत्र में हरियाली आएगी . पेड़- पौधे हमें आक्सीजन देती है. जिससे मनुष्य का जीवन स्वस्थ रहता है. साथ ही पर्यावरण के प्रति लोगों को प्यार का संदेश भी देता है. बच्चो को पढाई के साथ- साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है.
सोलर टॉच, और पर्यावरण जागरूकता किट का वितरण
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सरायकेला वन प्रमंडल द्वारा खरसावां विधायक दशरथ गागराई के हाथो खरसावां वन क्षेत्र के 15 वन समितियो के बीच 15 सोलर टॉर्च का वितरण किया गया. जबकि उत्क्रमित उच्च विधालय के 50 स्कूली बच्चों के बीच पर्यावरण जागरूकता किट का वितरण किया.
ये थे मौजूद
खरसावां विधायक दशरथ गागराई, डीएफओ आदित्य नारायण, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, रेंजर शशि प्रकाश रंजन, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड, बांसती गागराई, मुखिया रशमी सोय, मुखिया मगंल जामुदा, अरूण जामुदा, कृष्णा चन्द्र प्रधान, भवेश मिश्रा, अर्जुन गोप, कुचाई वनपाल प्रभारी अमित पटनायक, हुड़ागंदा वनपाल प्रभारी विशाल कुमार महतो, जोजोहातु वन पाल प्रभारी सरोज माहली, वनकर्मी विरेन्द्र माहली, सोमाय सोरेन, मालदेव मुर्मू, मनीष मुर्मू, गंगाराम बानरा, बासुदेव मुंड़ा, राजेश महतो, गोविन्द गोप, सोनाराम मुंडा, पंडित हेम्ब्रम, सिकन्द्रर कारूवा, बुधराम गोप, आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur