खरसावां: मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग के अंतर्गत राजखरसावां- माहलीमुरूप के बीच खरसावां- सरायकेला मुख्य मार्ग के बुरूडीह रेलवे फाटक में चक्रधरपुर- कुकडू चलने वाले ग्रामीण टाइगर बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया है.
विज्ञापन
घटना के बाद मुंबई- हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित नही हुआ, लेकिन खरसावां- सरायकेला सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित होने लगी है. बुरूडीह रेलवे फाटक के दोनो छोर में कताबंद्व वाहनों की जाम लगने लगी. क्षतिग्रस्त बुरूडीह रेलवे फाटक का मरम्मत कार्य जारी है. लेकिन खरसावां- सरायकेला मुख्य मार्ग पर आवागमण करने वाले लोगो, वाहनों को आधे- आधे घटें तक इंतजार करना पड रहा है. वही काफी लोगों को कई परेशानियों से भी गुजरना पड़ रहा है.
विज्ञापन