खरसावां: सरायकेला जिले के
खरसावां प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड पंचायत समिति की पहली बैठक प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का प्रमुख एजेंडा था कि जनप्रतिनिधि अपने अधिकार और कर्तव्यों को जानें, समझें और उसके अनुरूप कार्य करें.
इसके अलावे बैठक में सामान्य प्रशासन समिति, कृषि एवं उद्योग समिति, स्वास्थ, शिक्षा समिति, वित्त, अंकेक्षण तथा योजना एवं विकास समिति, सहकारिता समिति, महिला, शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति, वन एवं पर्यावरण समिति तथा संचार तथा संकर्म समिति के गठन की रूपरेखा तैयार की गई. साथ ही सीएसआर के तहत खरसावां चांदनी चौक में पेयजल की व्यवस्था करने पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यों में सुधार लाने का संदेश देते हुए कहा कि आमजनों के काम में कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए. वही प्रखंड बिकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि सरकार पंचायतों के विकास के लिए संकल्पित है. जल जीवन हरियाली, पोखर, आहर, नल जल एवं अन्य विकास योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता का विकेंद्रीकरण किया गया है. पंचायतों को जो अधिकार मिले हैं उसके बारे में त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों को पूरी तरह अवगत होना चाहिए. पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ होने से ही गांवों का विकास होगा. बी डी ओ ने कहा कि पंचायतों में विकास की गति के लिए प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन करें. गांवों को आर्थिक और सामाजिक रूप से बेहतर बनाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि अपनी भूमिका को समझें और निर्वहन करें. इस दौरान गांव के संपूर्ण विकास के लिए ठोस निर्णय लें और पंचायत में चलाई जा रही सरकारी योजना को और बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में अपनी भागीदारी निभाएं. बैठक में प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, उपप्रमुख ज्योत्सना मंडल, बीडीओ गौतम कुमार, कोडिनेटर पंकज कुमार, पंसस अमर सिंह हांसदा, मालती बाकिरा, सुखमती गागराई, मीरा हांसदा, तुलसी नायक, निरंजन दास, गोविन्द हाईबुरू, संजु हाईबुरू, आरती केशरी, अजित कुमार प्रधान, जोली मिश्रा, मो. आबिद खान, लखी सोय, रीमा उरांव, विमल पुष्टि, सुनीता महतो, मुखिया सुनिता तापे, सीनी गागराई, ईद्रजीत उरावं, सिदेश्वर जोकों, मंगल सिंह जामुदा, विशुलाल मांझी, नागेश्वरी हेम्ब्रम, सबिता मुंडारी, आदि उपस्थित है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन