खरसावां: गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने को लेकर सुपरवाइजर, बीएलओ व पीडीएस दुकानदारों की समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड बिकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने बीएलओ एवं सुपरवाइजर को चुनाव कानूनों और नियमों की विस्तृत जानकारी दी.
साथ ही समीक्षा में पाया गया कि प्रपत्र-6 ख के तहत 80 प्रतिशत वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराया जा चुका है. शेष 20 प्रतिशत वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य की प्राप्ती के लिए जन वितरण प्राणाली दुकानदारों से सहयोग लिया जा रहा है. मौके पर श्री कुमार ने सुपरवाइजर, बीएलओ व पीडीएस दुकानदारों को प्रपत्र-6 ख के तहत शतप्रतिशत वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने का निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार के गरुड़ एप में अब मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है. इसकी शुरुआत हो चुकी है. प्रत्येक मतदाता अपना वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना सुनिश्चित करे. ऐसा इसलिए किया गया है कि मतदाता सूची में एक व्यक्ति का नाम एक जगह पर ही शामिल हो. इससे लोकतंत्र में स्वच्छता के साथ मतदान प्रक्रिया संपन्न हो.
इस दौरान मुख्य रूप से बीपीआरओ विजय प्रसाद, सुपरवाइजर गिरीश महतो, घासीराम उरांव, श्रवण कुमार, प्रर्मेंद्र कुमार पति, प्रधान हेम्ब्रम, अगश्ती बेहरा, अविनाश प्रधान, कंप्यूटर ऑपरेटर रधुनंदन महतो सहित बीएलओ व पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur