खरसावां: बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (एनएफएसए) के तहत लक्षित जन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता और उचित कार्यकरण को तथा ऐसी प्रणाली में कृत्यकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड स्तरीय कतर्कता समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा की अध्यक्षता में की गई. जिसमें जन वितरण प्रणाली में कृत्यकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.

इस बैठक में कतर्कता समिति के कार्य एवं दायित्व से अवगत कराते हुए अपने जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि प्रखंड स्तरीय सतर्कता समितियों का गठन, शासन की महत्वावकांक्षी योजनाओं के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मध्यान्ह भोजन, पूरक पोषण आहार, मातृत्व लाभ एवं कुपोषण हटाने वाली योजनाओं से जन- साधारण को रियायती कीमतों पर पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न एवं भोजन का प्रदाय, खाद्यान्न एवं पोषण संबंधी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. समितियों को अपने काम की गंभीरता एवं दायित्व को समझना चाहिए.
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि अगर डीलर कम राशन देते है तो राशन नही ले, इसकी शिकायत तुरत करे. समिति के पदाधिकारियों का दायित्व है कि एनएफएसए के अधीन सभी योजनाओं के कार्यान्वयन नियमित रूप से करे, इस अधिनियम के किसी दपबंध के उल्लघंन का मामला आने पर जिला शिकायत निवारण अधिकारी को लिखित में सूचित करना है.
इस बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए बताया गया कि खरसावां प्रखंड में 147 स्कूल संचालित है. जिसमें कक्षा एक से कक्षा आठ तक 12508 छात्र-छात्राएं नामांकित है. उसमें से 8687 छात्र- छात्राएं लाभान्वित हो रहे है. कक्षा एक से कक्षा पांच तक 8,91,072 रूपये तथा कक्षा छह से कक्षा आठ तक के लिए 4,64,100 रूपये प्राप्त हुए है. इसके अलावे पीएमजीएसवाई के माह दिसबंर 2022 का राशन वितरण, माह अगस्त- 2023 के राशन वितरण में विसंगती आदि पर चर्चा किया गया. इसके अलावे बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. इसके अलावे कई प्रस्ताव पारित किए गए. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ सह सीडीपीओ गौतम कुमार, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, एमओ शंकर साव, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया सीनी गागराई, मुखिया सोनामुनी पुर्ति, मुखिया विशुलाल मांझी, संचारी जोंको, मुखिया रेशमी सोय, बीपीओ पंकज कुमार महतो, विजय सिंह बोयपाई, मनीषा हेम्ब्रम, राजाराम कालिन्दि, गोवर्धन राउत, मंजू बोदरा, पंसस, मुखिया आदि उपस्थित थे.
