खरसावां: प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय फाइलेरिया उन्मूलन टास्क फोर्स की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में की गई. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि फाइलेरिया से पीड़ित लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम के चिन्हित गांवों में कैंप लगाया जाएगा.
ग्राम में कैंप लगाकर लोगों के रक्त का नमूना लिया जाएगा. रक्त की जांच के बाद अगर किसी व्यक्ति में फाइलेरिया के लक्षण मिलते हैं तो उस व्यक्ति के चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी. इस कैंप में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर इन्हें दवाइयां दी जाएगी.
इस बैठक में “वेश्म“ के तहत फाइलेरिया रोगियों की पहचान के लिए रात्रि रक्त पटट जांच आगामी 1 जून से 15 जून तक चलेगी. जिला भीबीडी सलाकार द्वारा बताया गया कि खरसावां प्रखंड में चमरूडीह एवं हरिभंजा में रात्री रक्त पट जांच किया जाना है. जिसमें ग्राम चमरूडीह में 1, 3 एवं 5 जून को होगा. जबकि हरिभंजा में 7, 10, एवं 13 जून को रात्रि 8‐30 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा. रात्रि रक्त पटट जांच का सर्वेक्षण करने, गांवो में प्रचार प्रसार करने, लोगों को जागरूक करने का निर्देश प्रखंड चिकित्सा प्रभारी व बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी के महिला पर्यवेक्षक को दिया गया है.
इस बैठक में बीडीओ गौतम कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 कन्हईया लाल उराव, तनुप्मीता नायक, बीपीओ आतेश कुमार आदि उपस्थित थे.