खरसावां: राजकीय प्लास टू उच्च विधालय में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल रुआर-2023 को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का विधिवत उदघाटन खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया गया.


मौके पर श्री कुमार ने कहा कि सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि बच्चों के संपूर्ण शारीरिक, मानसिक विकास की दिशा में पहल करें. शिक्षा सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है और ‘स्कूल रूआर-2023’ एक महत्त्वाकांक्षी अभियान है. इसे सामूहिक सहभागिता से सफल बनाना है. हम सब मिलकर ऐसा वातावरण बनाएं कि बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाएं. उनकी बेहतर शिक्षा में कोई कोताही न हो.
उन्होंने कहा कि विगत 16 जून से 15 जुलाई तक चलाए जा रहे इस अभियान के तहत 6- 18 आयुवर्ग के सभी बच्चों को स्कूलों में नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है. विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का शत- प्रतिशत नामांकन, अप्रवासी, अनामांकित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चे का नामांकन, पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत- प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति की पुष्टि, सभी बच्चों की उपस्थिति ई- विद्यावाहिनी में दर्ज कराना एवं नियमित निगरानी करना तथा नव- नामांकित बच्चों का शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.
इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धनश्याम बोदरा, अमर प्रकाश टुटी, बीपीओ पंकज कुमार महतो, शिक्षक अब्दुल माजीद खान, शिक्षक मो0 दिलदार, प्राचार्य मंजू हेम्ब्रम, सीआरपी सरोज कुमार मिश्रा सहित विभिन्न विधालयों के शिक्षकगण उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur