खरसावां: प्रखंड मुख्यालय में सहायक अध्यापकों के संतोषप्रद सेवा संपुष्टि को लेकर प्रखंड प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार की एक बैठक प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में कुचाई प्रखंड अतर्गत उच्च प्राथमिक कक्षाओं के 59 सहायक अध्यापकों के मानदेय में चार फिसदी इंक्रीमेंट की अनुशंसा की गई.
यह लाभ जनवरी 2023 से प्रखंड भर के वैसे सहायक अध्यापकों जिसका शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है और संबंधित प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा उनकी संतोषप्रद सेवा संपुष्टि करा ली गई है को दी जानी है. वहीं प्रखंड प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार के सचिव सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वंसुधरा दास ने बताया कि उच्च प्राथमिक स्तर (वर्ग छह से आठ) के कुल 59 सहायक अध्यापकों के मानदेय में 4 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की अनुशंसा किया गया. वहीं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के एक सहायक अध्यापक के कागजी प्रक्रिया की जांच चल रही है, जबकि खरसावां प्रखंड के सभी 13 पंचायत के पंचायत स्तरीय अधिकार समिति द्वारा प्राथमिक स्तर (वर्ग एक से पांच) के कुल 163 सहायक अध्यापक के मानदेय में 4 प्रतिशत वृद्धि की अनुशंसा किया जाना है. जिसमें से खरसावां केेेेे तेलाईडीह, कृष्णापुर, दलाईकेला, बुरूडीह, सिमला, रिडिंग एवं हरिभंजा पंचायतों में पंचायत स्तरीय प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार की बैठक कर सहायक अध्यापक के मानदेय वृद्धि की अनुशंसा किया जा चुका है.
वहीं खरसावां के विटापुर, बडाआमदा, जोरडीहा, खरसावां, जोजोडीह एवं चिलकू पंचायत में जल्द से जल्द पंचायती प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार की बैठक कर सहायक अध्यापक के संतोषप्रद सेवा संपुष्टि कर मानदेय में वृद्वि की अनुशंसा किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, बीडीओ गौतम कुमार, प्राधिकार के सचिव सह बीईईओ वंसुदरा दास, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रीना सोरेन, बीपीओ पंकज कुमार महतो, विजय लेंका, मंगल रविदास, कार्मिक महतो, जगन्नाथ महतो आदि उपस्थित थे.