खरसावां: गुरुवार को खरसावां प्रखंड मुख्यालय सभागार में चुनाव कानूनों और नियमों के कार्यान्वयन पर सुपरवाइजर व बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उदघाटन खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने दी प्रज्जलीत कर किया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि आधार कार्ड जोड़ने का कार्य महाअभियान के रुप में शुरु होगा. जिससे एक ही नाम मतदाता सूची में कई जगहों पर होने की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूरा होने से मतदाताओं को नाम जोड़ने, संशोधन व एक जगह से दूसरे जगह नाम जोड़वाना अत्यंत आसान होगा. उन्होंने इसके लिये सभी बीएलओ को प्रत्येक घर तक जाकर मतदाताओं से आधार नंबर संग्रह करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के आधार नंबर उनकी सहमति से कारण व उदेश्यों को जानकारी देकर लेनी है.
आधार नंबर जोड़ने को लेकर उनके साथ कोई जोर जबरदती नहीं होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि नये नियमों में पहली अप्रैल 2023 या उससे पहले तक मतदाता सूची में उपलब्ध मतदाताओं के नाम वाले आधार नंबर बताना होगा. इसमें प्रपत्र 6 बी प्रयोग होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इसके लिए अलग से सॉफ्टवेयर तैयार किया है. जिसके माध्यम से मतदाताओं को मोबाइल पर सीधा संदेश भी मिल सकेगा. इस दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय प्रसाद, मास्टर ट्रेनर प्रमेन्द्र कुमार पति, ललित नारायण प्रधान ने सभी बीएलओ को मतदाता पहचान पत्र में आधार नंबर जोड़ने की प्रकिया शुरु करने के संबध में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची मे नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, नाम हटाने को 7 व अन्य सभी सुविधाओं के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन किया जायेगा. वहीं प्रपत्र 6 बी से मतदाता सूची व मतदाताओं के आधार नंबर को जोड़ना है. इसके तहत मोबाइल में गरुड़ एप लोड करने मतदाताओं के आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिक करने एप के माध्यम से नए मतदाताओं का नाम जोड़ने हटाने नाम सुधार करने आदि की जानकारी गई. इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, बीपीआरओ विजय प्रसाद, मास्टर ट्रेनर प्रर्मेंद्र कुमार पति, ललित नारायण प्रधान, हेल्पडेस्क मैनेजर विरेन्द्र कुमार महांती, कंप्यूटर ऑपरेटर रघुनंद महतो, आठ सुपरवाइजर व 79 बीएलओ उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन