खरसावां: रविवार को काली मंदिर सामुदायिक भवन सभागार में भाजपा नगर कमेटी कार्यसमिति की एक बैठक की गई. इस बैठक में मिशन- 2024 के चुनाव को लेकर बूथ कमेटी के मजबूतीकरण का निर्णय लिया गया.
साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुचाने, चुनावी जीत की रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया गया. मौके पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सदस्य लाल सिंह सोय ने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ- सबका विकास एवं सबका विश्वास है. इस मूलमंत्र को लेकर सभी कार्यकर्ता जनता की सेवा करते आ रहे हैं. उन्होने ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि टोली बनाकर नगर के प्रत्येक टोला में जाकर झारखंड सरकार की विफलताएं गिनाने और मुख्यमंत्री के चुनाव से पूर्व किए गए उपाय दो के पूरा नहीं किए जाने की जानकारी देने की अपील की. साथ ही केंद्र सरकार ने जो वादा किया था उसको अच्छी तरह से निभा रहा है इस संदेश को पहुचाने का टास्क दिया.
वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रतिनिधि सुशील सारंगी ने कहा कि बूथ को मजबूत कर जीत सुनिश्चित करे. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबो को आवास देने का काम किया. इस बैठक में मुख्य रूप से लाल सिंह सोय, सुशील सारंगी, प्रदीप सिंहदेव, प्रकाश मुखी, ज्ञानी साहू, गोवर्धन राऊत, जितेन घोड़ाई, उत्तम मिश्रा, भीमसेन चैधरी, जितवाहन मंड, मोहम्मद नसीम, समीर नायक, सुदीप घोड़ाई आदि उपस्थित थे.