खरसावां चांदनी चैक में गुरूवार को भाजपाईयों द्वारा भाजपा एससी मोंर्चा के सरायकेला- खरसावां जिला महामंत्री मोहन कुमार मुखी के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. इस सभा में भाजपा नेता- कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई.
वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय मुखी के निधन से भाजपा को बड़ी क्षति हुई है. इससे भाजपा परिवार को गहरा आघात पहुचा है. स्व. मुखी मिलनसार स्वभाव और समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़- चढ़ कर काम करते थे. उनके निधन से हमने सच्चा मित्र और समाज ने अपना शुभचिंतक खो दिया है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा इनके निधन से मर्माहत स्वजनों को दु:ख सहने की शक्ति दें. स्व मुखी की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना करने वालो में मुख्य रूप से भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नगर विकास एवं आवास विभाग के सांसद प्रतिनिधि सुशील सांड़गी, खरसावां प्रखंड सांसद प्रतिनिधि विवेकानंद प्रधान, होपना सोरेन, दुर्योधन प्रमाणिक, लादुराम हेम्ब्रम, रमेश महतो, विशुकंड प्रधान, सीताराम महतो, परेश प्रधान, कृष्ण चन्द्र समपति, राउतु हाईबुरू आदि शामिल थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन