खरसावां : खरसावां काली मंदिर प्रागंण में रविवार को भाजपा की संगठनात्मक टिफिन बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम प्रभारी लाल सिंह सोय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली गई. साथ ही मिशन-2024 में झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर जीतने दर्ज कराने के लिए नेताओं व कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत के साथ जुट जाने की अपील की गई. इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर फोकस करने का मंत्र दिया गया.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर केन्द्र सरकार की योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यो की जानकारी प्रदान करे. कार्यकर्ताओं के दम पर ही दो बार केंद्र में मोदी सरकार बनी है. वे कार्यकर्ता ही थे, जिन्होंने लोगों के बीच जाकर वोट के बदले एक अच्छी सरकार देने का वादा किया होगा. मोदी सरकार ने उन वादों को पूरा किया है. अब उन उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है.
इस दौरान मुख्य रूप से लाल सिंह सीय, दुलाल स्वासी, कांडे सुम्बरूई, नयन नायक, होपना सोरेन, सुशील सारंगी, जितेंद्र घड़ाई, सुभाष महतो, प्रकाश मुखी, नंदू पांडे, किशोर मिश्रा, उत्तम मिश्रा, समीर नायक, जय चंद्र महतो, शाम्भों राउत, वीणापानी ज्योतिषी, कृष्णा ज्योतिषी समेत अन्य भाजपाई उपस्थित थे.