खरसावां: पथ निरीक्षण भवन में शनिवार को भाजपा का खरसावां विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस सभा का विधिवत उद्घाटन पूर्व मंत्री सह रांची के विधायक सीपी सिंह एवं पश्चिमी सिंहभूम के पूर्व सांसद सह कोल्हान संयोजक गीता कोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया. वही भाजपाईयों को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का टिप्स दिया गया.
सभा में कुचाई जिला परिषद सदस्य झिग्गी हेम्ब्रम ने भाजपा की सदस्यता ली. उनका स्वागत पूर्व मंत्री सह रांची के विधायक एवं सिंहभूम की पूर्व सांसद सह कोल्हान संयोजक गीता कोड़ा ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि भाजपा एक समुद्र की तरह है. एक दिन आएगा किनारे पर खड़े हुए कांग्रेसी और झामुमो वाले हो, भाजपा कार्यकर्ता का लहर ऐसा उठेगा वह भागते हुए नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ को मान- सम्मान देती है. यह भाजपा की संस्कृति है. कार्यकर्ता प्रत्येक घर तक पहुंचे. कार्यकर्ता जनता तक नहीं पहुंचते हैं. यदि हम जनता तक पहुंचाते हैं तो कोई भ्रम नहीं फैल सकता है. हम लोगों के बीच रहेंगे तो उसका साथ मिलेगा. कार्यकर्ताओं को हमेशा आंख- कान खोल कर रखना है. मौन रहना सहमति का लक्षण है. यदि हमारे पार्टी के बारे में कोई गलत बोल रहा तो उसको मुंहतोड़ जवाब दे.
वही श्रीमती कोड़ा ने कहा कि भाजपा के एक- एक कार्यकर्ता में इतनी ताकत है. कार्यकर्ता के ताकत एवं एकता के बल पर अलग झारखंड राज्य मिला है. आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी दुष्प्रचार का कार्यकर्ता मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक- एक कार्यकर्ता झूठे लोगों से लड़ेंगे. खरसावां में विकास नहीं दिखता है, लेकिन जनप्रतिनिधि का खूब विकास हुआ है. आपको हताश और निराश होने की जरूरत नहीं है. हमने भी लोकसभा चुनाव में आंकड़ा देखे हैं. क्योंकि विपक्ष आंकड़े की बात करती है. हमारा गणित खराब नहीं है. हम लोग हिसाब लगाकर उन्हें बता दे कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा 9 सीट जीती है. उस हिसाब से राज्य में 51 विधानसभा सीट जीते हैं. इस हिसाब से हम लोग देखे तो हम विजेता बने हैं. झारखंड में सरकार बना रहे हैं. आपकी बदौलत राज्य में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. इसलिए खरसावां का सीट जीत कर दे.
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक मलखान सिंह, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जिप सावित्री बानरा, जिप झिग्गी हेम्ब्रम, उदय सिंहदेव, गणेश महाली, रमानाथ महतो, राकेश सिंह, सुबोध सिंह, दिनेश कुमार, विजय महतो, प्रशांत कुमार महतो, सुशील सांडगी, मंगल सिंह मुंडा, दुलाल स्वासी आदि उपस्थित थे.