खरसावां: चाईबासा के पूर्व विधायक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर लाल बानरा एकबार फिर से सक्रिय हो गए हैं. पिछला विधानसभा चुनाव हारने के बाद बानरा लागभग गायब ही रहे, एकाध कार्यक्रमों में नजर आनेवाले पूर्व विधायक ने अचानक से एकबार फिर से खरसावां विस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर चौंका दिया है.
शुक्रवार को श्री बानरा क्षेत्र का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से मिले और संगठन के जमीनी स्थिति की जानकारी ली. दौरे के क्रम में पत्रकारों से बातचीत में जवाहर बानरा ने कहा कि 2019 के विस चुनाव में पार्टी के निर्देशानुसार खरसावां से चुनाव लडे और दमदार उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि वे विस चुनाव में हारे जरुर है, परंतु 50 हजार से अधिक मत मिले थे. कार्यकर्ता कहीं से भी हतोत्साहित नहीं है. बानरा ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र से मेरा स्वभाविक दावा बनता है. इसके साथ ही चाईबासा से भी विस चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है. पार्टी जहां से प्रत्याशी बनायेगी, वहां से चुनाव लडेंगे. खरसावां विस क्षेत्र से पार्टी टिकट देगी, तो निश्चित रुप से चुनाव लडेंगे और जीत दर्ज करेंगे. बानरा ने कहा कि जल्दी ही पार्टी नेतृत्व से मिल कर अपनी बात रखेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं में विस चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बार खरसावां से भाजपा मतों के बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में खरसावां विस क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, सिंचाई की स्थिति दयनीय बनी हुई है. रोजगार के अभाव में लोगों का पलायन हो रहा है. कई ज्वलंत समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है. इस दौरान भाजपा नेता हेमंत केशरी समेत कई नेता मौजूद थे.