खरसावां: स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह खूंटी लोकसभा प्रभारी रविंद्र राय ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर “इंडी” गठबंधन पर तीखे हमले किए. उन्होंने इसे भ्रष्टाचारियों का गठबंधन करार दिया. उन्होंने कहा कि देश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस ने 2 जी, कॉमनवेल्थ गेम्स समेत कई घोटाले किए और देश के खजाने को लूटने का काम किया फिर भी अपना आयकर नहीं भरा. आयकर मामले में उच्च न्यायालय से फटकार मिलने के बाद अब कांग्रेस धरना- प्रदर्शन का स्वांग रचकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.


कांग्रेस ने केवल देश को लूटने के लिए काम किया मगर भाजपा सरकार आने के बाद पार्टी ने देश की सेवा के लिए काम किया. कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए है पर आयकर विभाग ने केवल बकाया टैक्स की रकम खर्च करने पर रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या राजद, झामुमो, सपा या आप सभी ने अपने राज में भ्रष्टाचार किया है. भेद खुलने और सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई के बाद सभी एकजुट होकर “इंडी” गठबंधन के बैनर तले केंद्र की मोदी सरकार को बदनाम करने का ढोंग रच रही है और जनता को गुमराह कर रही है. जनता अब इनके झांसे में नहीं आनेवाली देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी और सारे भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे जाएंगे. देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है.
उसके बाद श्री राय ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव में खूंटी से प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के जीत को लेकर रायशुमारी की और उन्हें जरूरी टिप्स दिए. बैठक में मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनाथ महतो और मीडिया प्रभारी सुशील सारंगी समेत कई लोग उपस्थित रहे. इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.
