खरसावां/ Ajay Mahato : 15 नवंबर को खूंटी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में सरायकेला-खरसावां जिला के भाजपा कार्यकर्ता भी जुटेंगे. पीएम मोदी की खूंटी में आयोजित होने वाले सभा में सरायकेला-खरसावां जिला के करीब चार हजार भाजपाई व स्थानीय लोग शामिल होंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पार्टी कार्यकर्ताओं को खूंटी ले जाने के लिये बसों का इंतेजाम किया गया है. साथ ही कार्यकर्ताओं के लिये भोजन की भी व्यवस्था की गयी है. पीएम की सभा को केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा की प्रतिष्ठा से जोड़ कर देखा जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिये पार्टी के जिला से लेकतर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता जुटे हुए है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिला से करीब चार हजार भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिये खूंटी जायेंगे. इसके लिये व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. पार्टी कार्यकर्ताओं को खूंटी ले जाने व लाने के लिये बड़े बसों की व्यवस्था की गयी है. साथ ही पार्टी के नेता व कार्यकर्ता निजी वाहनों से भी खूंटी के लिये रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि खरसावां, कुचाई, खूंटपानी के कार्यकर्ता बुधवार की सुबह सात बजे कुचाई-दलभंगा-अड़की होते हुए खूंटी पहुंचेंगे. जबकि सरायकेला विस क्षेत्र के कार्यकर्ता कांड्रा-चौका होते हुए खूंटी जायेंगे. ईचागढ़ के कार्यकर्ता बुंडू होते हुए खूंटी पहुंचेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है.
भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि भगवान बिरसा की जयंती पर प्रधानमंत्री देश की जनता को कई सारे सौगात देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने भगवान बिरसा को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है. पहले तो 15 नवंबर 2000 को भगवान बिरसा की जयंती पर भाजपा सरकार ने अलग झारखंड राज्य बनाया. इसके पश्चात वर्ष 2021 में भगवान बिरसा की जयंती पर केंद्र की भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा की. इस वर्ष पीएम मोदी भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि देने उनके गांव खूंटी के उलीहातु पहुंच रहे है. यह पूरे झारखंडियों के लिये गौरव का क्षण होगा. उन्होंने इसके लिये जनजातीय मामलों के मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा को भी बधाई दी है.