- खरसावां: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने 66 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है. यहां हम बात कर रहे हैं खरसावां विधानसभा सीट की.
यहां से पार्टी ने सरायकेला- खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के करीबी सोनाराम बोदरा को टिकट थमाया है. बोदरा पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ ही पार्टी में शामिल हुए हैं. शामिल होते ही उन्हें बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आपको बता दे कि सबसे ज्यादा नेताओं ने यहां से टिकट की दावेदारी की थी, मगर बाजी सोनाराम बोदरा ने मार ली. उन्हें टिकट मिलते ही टिकट की आस लगाए बैठे भाजपा नेता गणेश महली ने बगावत करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा का रुख कर लिया है. फिलहाल वे रांची में कैंप कर रहे हैं. इधर टिकट मिलते ही सोनाराम बोदरा के समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. उनके समर्थक उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत करते देखे जा रहे हैं.
देखें video
इस मौके पर इंडिया न्यूज वायरल के साथ बातचीत करते हुए सोनाराम बोदरा ने बताया कि पार्टी ने उनपर जो आस्था दिखाई है उस पर वह खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित खरसावां के जनता के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि समर्थकों का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि न केवल खरसावां बल्कि कोल्हान से लेकर संथाल तक जनता बदलाव चाहती है. हम सभी मिलकर झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाएंगे. विदित हो कि सोनाराम बोदरा राजनीति में आने से पहले टाटा स्टील के कर्मी हुआ करते थे. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रभाव में आकर उन्होंने टाटा स्टील की नौकरी छोड़ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. झारखंड मुक्ति मोर्चा में रहते उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीता और बदले सियासी घटनाक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. अब पार्टी ने उन्हें खरसावां का टिकट थमाया है. विदित हो कि खरसावां विधानसभा सीट पिछले 10 साल से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कब्जे में है. इस सीट को निकालना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी.
बाईट
सोनाराम बोदरा ( बीजेपी प्रत्याशी- खरसावां)