खरसावां: भारत सरकार के जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह खूंटी संसदीय क्षेत्र के सांसद अर्जुन मुंडा के नगर विकास एवं आवास विभाग के सरायकेला- खरसावां सांसद प्रतिनिधि सुशील सारंगी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सरायकेला- खरसावां जिले में हो रहे बालू की किल्लत से अवगत कराया.
प्रधानमंत्री के नाम लिखे पत्र में श्री सारंगी ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले में बालू का टेंडर नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. पीएम आवास के लाभुकों को बालू की किल्लत के कारण कई परेशानी उठानी पड़ रही है. ससमय बालू नहीं मिलने के कारण गरीब पीएम आवास के लाभुक आवास नहीं बना पा रहे हैं. सरकार बालू के टेंडर को लेकर गंभीर नहीं है.
वहीं अवैध रूप से मिलने वाला बालू का दाम आसमान छू रहे हैं. बालू के अवैध कारोबारी मनमानी तरीके से गरीबों को लूट रहे हैं. जिससे पीएम आवास के गरीब लाभुक बालू खरीदने में असक्षम है. दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय द्वारा अल्टीमेटम जारी कर आगामी 30 जून तक पेंडिंग प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. जिससे लाभुक काफी परेशान है. श्री सारंगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा को भी बालू की किल्लत को लेकर पत्र भेजा है. साथ ही झारखंड सरकार से भी जल्द से जल्द बालू का टेंडर कराने की मांग की है, ताकि विकास कार्य प्रभावित ना हो.