खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां में भाजपाइयों ने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत पार्टी कार्यालय से प्रखंड कार्यालय तक पदयात्रा किया. कार्यक्रम के प्रभारी सह भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली ने बताया कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश भर में मिट्टी संग्रह किया जा रहा है. अमृत कलश में मिट्टी को भर कर दिल्ली भेजा जायेगा. देश के विभिन्न क्षेत्रों से अमृत कलश में लायी गयी मिट्टी से नेशनल वार मेरोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी.
पदयात्रा की समाप्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचप्रण का शपथ लिया. इस दौरान ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के लिये नियुक्त प्रभारी भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली ने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांव से भाजपाइयों द्वारा मिट्टी संग्रह कर लाये गये मिट्टी से भरे अमृत कलश को भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो को सौंपा.यहां मिट्टी भरे अमृत कलश को रांची होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा. मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने कहा कि ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का उद्देश्य भारत के वीर सपूतों की कुर्बानी को याद करना है.
कार्यक्रम में मुख्य रुप से एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लाल सिंह सोय, विवेकानंद प्रधान, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनाथ महतो, अमित केसरी, अनीता सीय, मंजू बोदरा, प्रदीप सिंहदेव, विषकंठ प्रधान, शीशीर मंडल, सुशील षाडंगी, विश्वजीत प्रधान, दुर्योधन प्रमाणिक, सुभाष महतो, प्रशांत महतो, होपना सोरेन, विजय महतो, कांडे सुबरुई, जूली नापित, संजय महतो, रमेश महतो, ईश्वर चंद्र महतो, सिद्धेश्वर सिंहदेव, भवानी बेहरा, परेश प्रधान, राउतु हाईबुरु, प्रकाश मुखी, उमेश बोदरा, जय चंद महतो, लादूराम हेंब्रम समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.