खरसावां: बरसात को देखते हुए प्रखंड के गांवो में बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने की मांग को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य लाल सिंह सोय के नेतृत्व में भाजपाइयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसावां के प्रभारी को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा.
सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से भाजपाइयों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांव में डीडीटी का छिड़काव करने, पंचायत में के उप स्वास्थ्य केदो में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, पंचायतों में मच्छरदानी का वितरण यथाशीघ्र करने एवं कुत्ता काटने से बचाव के इलाज के लिए एंटी रेबीज स्वास्थ्य केंद्र में सुनिश्चित करने की मांग की है. इस दौरान नयन नायक, होपना सोरेन, प्रदीप कुमार सिंहदेव, विश्वजीत प्रधान, कुंवर सिंह बानरा, उमेश बोदरा, लड्डू राम हेंब्रम, प्रधान मिस्त्री, बासुकीनाथ प्रधान आदि मौजूद रहे.