खरसावां: भारतीय जनता पाटी का 43 वां स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया गया. काली मंदिर प्रागण में भाजपा नगर कमेटी के अध्यक्ष नयन नायक की अध्यक्षता मे संथापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गयी.
इस दौरान महापुरूषों के संदेश को जन- जन तक पहुचाने एवं जनता को पार्टी के नीति व सिद्वान्तो को अवगत कराकर संगठन से जोड़ने का संकल्प दिलाया. साथ ही खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय के हाथो से जनसंघ काल के अंबिका चरण पानीग्राही, पंडित रामरंजन पति और शिव कुमार पति को अंग वस्त देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर श्री सोय ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है. 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी. निस्वार्थ कार्यकर्ताओं की सेवा, त्याग और देशभक्ति की भावना से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने नारा दिया था अंधेरा छंटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा. इस नारे को लेकर भाजपा आगे बढ़ी, जो देश के सामने है. उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील किया कि देश कोरोना वायरस के महामारी से अभी उबरा नही है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को एकमत होकर जनता की सेवा करना चाहिए. साथ ही गरीबों को सहयोग करने की अपील की गई.
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, नयन नायक, लिकु नायक, सानबाबु दास, टुलू कुवंर, मुन्ना पाणी, बल्लु पाणी, चिनु साहु आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.