खरसावां: बुधवार को पथ निरीक्षण भवन में भाजपा प्रखंड कमेटी पूर्वी और पश्चिमी भाग एवं अनुसूचित जनजातीय मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया. इस दौरान भाजपा के नेता- कार्यकर्ताओं ने आदिवासी समाज को न्याय दिलानें का संकल्प लिया.
आदिवासी दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल सिंह सोय ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आदिवासियों की पहचान जल- जंगल-जमीन, भाषा एवं संस्कृति है. इसकी रक्षा के लिए समाज के लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है. समय के साथ हो रहे बदलाव के कारण कई जनजाति विलुप्त होने के कगार पर है. ऐसे में विभिन्न जनजातियों के वशंजों का दायित्व बनता है, कि वे अपनी संस्कृति को आगे बढाएं.
समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. कार्यक्रम को मुखिया इंद्रजीत उराव, लाल सिंह सोय, शंकर सामड, रोहित मुंडारी, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो, सुशील षांड़गी, जितेन घोडाई आदि ने संबोधित कर समाजिक विकास और उत्थान पर बल दिया. इस दौरान मुख्य रूप से दशरथ सोय, मारवाड़ी बानरा, प्रधानमाटी सोय, लादुराम हेम्ब्रम, विजय महतो, सिताराम महतो, तोगो हाईबुरू, विकास सरदार आदि उपस्थित थे.