खरसावां: बुधवार को खरसावां काली मंदिर प्रागण में संगठन मजबुतीकरण को लेकर भारतीय जनता पाटी नगर कमेटी की एक बैठक नगर अध्यक्ष नयन नायक की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में भाजपाईयों ने पाटी के संगठानिक ढांचा को बूथ स्तर पर मजबूत बनानें पर रणनीति बनाई गई. साथ ही बताया गया, कि प्रत्येक बूथ मजबूत करने का भाजपा का लक्ष्य है.
2024 के लोकसभा चुनाव के लिए संगठन स्तर पर लगातार काम होगा. कमजोर बूथों पर अलग से रणनीति बनाई जाएगी. खरसावां नगर के सभी बूथ कमेटी के बारी- बारी समीक्षा करते हुए जल्द ही पार्टी की ओर से सभी बूथ कमेटी के साथ बैठक किया जाएगा. वही केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान में खडे व्यक्ति तक पहुचानें का निर्देश दिया गया.
बैठक को सुशील षांडगी, गोवर्धन राउत, नंदु पाण्डे, लाल सिंह सोय ने संबोधित करते हुए संगठन मजबुतीकरण पर बल दिया. इस दौरान सुशील षांडगी, गोवर्धन राउत, नंदु पाण्डे, लाल सिंह सोय, सुदीप घोडाई, चुना कुमार दे, समीर नायक, राधेश्याम दे, जीतवाहन मंडल, उतम मिश्रा, सुबोध मिश्रा, मुन्ना दे, बंसत बोदरा, तोगो हाईबुरू, कृष्णा कर चैधरी, मो लालु, ज्ञानी साहू, सुभाष साहु, आरती षाड़ंगी, जोटेया पात्रो, शिवा महतो, राजेश प्रजापति, पहलवान पुष्ठी आदि उपस्थित थे.