खरसावां: रविवार को खरसावां स्थित पथ निरीक्षण भवन में संगठन मजबूतीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कमेटी पूर्वी भाग की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष होपना सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई.इस बैठक में भाजपाईयों ने पाटी के संगठानिक ढांचे को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की पर रणनीति बनाई गई.
बताया गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक बूथ मजबूत करने का भाजपा का लक्ष्य है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए संगठन स्तर पर लगातार काम होगा. कमजोर बूथों पर अलग से रणनीति बनाई जाएगी. इस दौरान प्रखंड प्रभारी दुलाल स्वासी द्वारा प्रखंड के सभी बूथ कमेटी के साथ बारी- बारी से समीक्षा करते हुए हुए कहा, कि जल्द ही पार्टी की ओर से सभी बूथ कमिटि के साथ बैठक की जाएगी. वही केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान में खडे व्यक्ति तक पहुचानें का निर्देश दिया गया. इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, प्रखंड प्रभारी दुलाल स्वासी, सांसद प्रतिनिधि सुशील षांडगी, प्रभाकर मंडल, दिपक मांझी, राउतु हाईबुरू, सिद्वेशवर जोंको, लादुराम हेम्ब्रम, विकास सरदार, नयन प्रमाणिक, दुर्योधन प्रमाणिक, अनिता नायक, भुवानी महतो, अनिता महतो, महेन्द्रनाथ राय, कमल महतो, धनेश्वर राउतिया, सिद्वेश्वर सिंहदेव आदि उपस्थित थे.
Exploring world