खरसावां: आम आदमी पार्टी के नेता बिरसा सोय ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र को राज्य सरकार सुखाड़ घोषित करें और राहत योजना चलाएं. उन्होंने ने कहा कि ज़रूरत से कम बारिश होने के कारण कृषि कार्य समय पर नहीं हो पाई है और खेती में लगे धान के बिचड़े धूप से झुलस रहे हैं. किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. आए दिन बादल उमड़- घुमड़ रही है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. जुलाई में लगभग 15 एमएम बारिश हुई है.
श्री सोय ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र के 90 फीसदी किसान धान की खेती पर निर्भर रहते हैं और धान की 90 फीसदी खेती बारिश पर ही निर्भर है. खेतों में लगे धान के बिचड़ों को बचाने के लिए कई जगहों पर किसान पंप मशीन से पटवन कर रहे हैं. वहीं क्षेत्र के अधिकतर किसान छींटा विधि से भी धान की बुआई करते हैं. इस बार कम बारिश होने के कारण बिचड़ा तैयार करने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं बारिश के अभाव में खेतों में छींटे गये धान बीज अंकुरित भी नहीं हो पाया है. बारिश नहीं होने के कारण ज्यादातर खेतों में धान की जगह घास उग आये हैं. बारिश के अभाव में नदी- नाला और तालाब सूखा पड़ा है. नहाने- धोने के लिए मुश्किल से पानी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र में अभी तक सिर्फ 40 से 45 मिमी बारिश हुई है. श्री सोय ने कहा कि ज़रूरत से कम बारिश होने के कारण क्षेत्र में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में राज्य सरकार को अविलंब राहत योजना चलाने की जरूरत है, ताकि क्षेत्र के किसानों की भुखमरी की स्थिति ना बन पाए.