खरसावां: खरसावां के राधा माधव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में स्थानीय प्रसिद्ध भजन गायक पृथ्वीराज सिंहदेव और अर्जुन कर चौधरी ने मधुर भजन पेश कर समा बांध दिया. प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत ऐसी लगी लगन, मीरा हो गई मगन… काडिया रे काडिया सुनी काडिया… गीत को लीगों ने खूब पसंद किया.
वहीं भगवान कृष्ण के विभिन्न लीलाओं पर आधारित भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. पृथ्वीराज सिंह देव ने कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु कृष्ण की वंदना के साथ की. इसके बाद जगन्नाथ की आराधना पर आधारित गीतों में माधव मोहन, है माधव हे माधव… मत कर तू अभिमान रे मत कर तू अभिमान कुछ लेना ना देना मगन रहना… तुम ढेढी मुझे गोपाल में खेयी गैया…. दमा- दम मस्त कलंदर समेत कई भजन पेश किए गए.
मौके पर कलाकारों ने लोगों की मांग पर हिंदी, ओड़िआ, भोजपुरी भाषा में भजन पेश किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां पंचायत के ग्राम प्रधान एवं कई गण्यमान लोग उपस्थित हुए. भजन संध्या में काफी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे.